राजनांदगांव : महापौर ने किया पेन्ड्री तथा लखोली दुर्गा चौक में नाली निर्माण पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन…

राजनांदगांव 7 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में पेन्ड्री वार्ड नं. 20 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण व 4 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण एवं लखोली वार्ड नं. 35 सतनामी पारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण व भैरा पारा में 5.00 लाख रूपये की लगात से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

Advertisements


कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 35 के पार्षद श्री भागचंद साहू, श्री संतोष पिल्ले, श्री राजा तिवारी, अपील समिति की सदस्य व वार्ड नं. 20 की पार्षद श्रीमती शकीला बानों, पार्षद श्रीमती पिंकी साहू,श्रीमती दुलारी बाई साहू,, श्री शरद पटेल,श्री मनीष साहू, श्री महेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री इशक खान विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 20 के सर्वश्री मेघदास वैष्णव, बेलस ठाकुर, रेना साहू, गणेश सुमले, रामेन्द्र देवांगन, जनमेजय यादव, दुर्गाराम साहू, सुखराम दास वैष्णव, परस लटरे, विजय साहू, रामबिलास जोशी, राम जी साहू, मोहन खरे, राजाराम खरे, गणेश बघेल, ढाकेश्वर ठाकुर,कुलेश ठाकुर, तालुकराम,श्रीमती विमला आंचल, रेणू झा एवं वार्ड नं. 35 के सर्वश्री सोनूराम साहू, बिसराम साहू,सतीश उईके, भूपेन्द्र साहू, नारायण साहू, प्रकाश, छबिलाल साहू, सकु चौहान,ईमरान खान,काशी चंद्राकर, बालकुमार जागडे, दयालू साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज पेन्ड्री में लगभग 3.00 लाख रूपये की लागत से नाली व 4 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड तथा लखोली सतनामी पारा में 5 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड व भैरा पारा में 5 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कराया जा रहा है। उक्त दोनों वार्डो में नाली व पी.सी.सी. रोड बन जाने से क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। इस अवसर प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।