राजनांदगांव : महापौर ने की अमृत मिशन कार्यो की समीक्षा : कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश…

शहर के उद्यानों में अव्यवस्था पर जताई नराजगी, व्यवस्था दुरूस्त करने अधिकारियों को दिये निर्देश

Advertisements

राजनांदषंव 4 अक्टूबर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में बैठक लेकर अमृत मिशन योजनांतर्गत चल रहे टंकी निर्माण,पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन आदि कार्यो के प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं कार्य में हो रहे विलंब पर समय सीमा में कार्यपूर्ण करने के कडे निर्देश दिये। साथ ही निगम सीमाक्षेत्र में स्थित उद्यानों में अव्यवस्था पर नराजगी व्यक्त करते हुये तकनीकि अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शहर में पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, उसमें विलंब हो रहा है और कई स्थानों पर पाईप लाईन डालने के पश्चात फिलिंग नहीं किया जा रहा है एवं मलमा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों मेें नराजगी हो रही है तथा इस संबंध में प्रतिदिन शिकायत प्राप्त हो रही है।

जिसे ध्यान में रखते हुये व्यवस्थित कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि लखोली सेठी नगर में पानी कम आने शिकायत प्राप्त हो रही है, शिकायत का निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देश दिये। उन्होने इंटर कनेक्शन कार्य में तेजी लाकर शेष टंकी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। आगामी नवरात्रि, दशहरा व दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये पाईप लाईन विस्तार व इंटर कनेक्शन कार्य में तेजी लावे एवं नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये व्यवस्थित कार्य किया जावे। साथ ही उन्होंने एफ.एस.टी.पी. कार्य के प्रगति की जानकारी ली।


अमृत मिशन डी.टी.एल. पी.डी.एम.सी के विकास मेगी ने कहा कि 15-20 किलो मीटर पाईप लाईन विस्तार कार्य शेष है तथा शेष पानी टंकी निर्माण कार्य दो माह में पूर्ण हो जायेगा। निर्धारित समयावधि तीन माह में कार्य पूर्ण करने ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने कहा कि आयुक्त महोदय द्वारा समायावधि में वृद्धि नहंी देने संबंधी नोटिस दिया गया है समय अवधि की मांग की गयी तो अनुबंध की पेनाल्टी क्लास को ध्यान में रखते हुये पेनाल्टी अधिरोपित की जायेगी।


उद्यानों को व्यवस्थित करने दिये निर्देश- बैठक में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने तकनीकि अधिकारियों से नराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शहर में निगम द्वारा निर्मित सभी उद्यान जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में आ चुके है, उद्यान में घुमने वाले व्यक्तियों की शिकायत पर मैं स्वयं प्रातः पुष्पवाटिका, चौपाटी, आनंद वाटिका व नेहरू उद्यान का निरीक्षण की और लोगों से रूबरू हुई, नागरिकों ने उद्यानों की समस्या से अवगत कराये और मैने भी समक्ष में देखा कि बडे बडे़ घास व झाडिया उग गये है, पाथवे में काई जमी हुई है, जिसके कारण घुमने में परेशानी हो रही है।

झुला व ओपन जीम जीर्ण-क्षीर्ण हो गये है, संबंधित उद्यान प्रभारी व अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जोकि उदासीनता का प्रतीक है। उन्होंने नराजगी व्यक्त करते हुये व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये नेहरू उद्यान सहित अन्य उद्यानांे का मरम्मत तीन दिवस के भीतर कराया जाये, इसके पश्चात शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।


उपायुक्त श्री सुदेश कुमार ंिसंह ने कहा कि उद्यान में लगे कई कर्मचारी समय पर कार्य मंे उपस्थित नहीं होते न ही कार्य गंभीरता से करते है, ऐसे लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। उन्होने संबंधितों से समय में पहुॅच कर निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर संबंधित अधिकारी को सुचित करने के निर्देश दिये। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री सतीश मसीह, मधुकर वंजारी,भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, पार्षद सर्वश्री शरद पटेल, ऋषि शास्त्री,महेश साहू, संजय रजक के अलावा प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता सर्वश्री अतुल चोपड़ा, दीपक अग्रवाल, संजय ठाकुर,प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री दीपक महला सहित अमृत मिशन के ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।