राजनांदगांव : महापौर ने दी होली की शुभकामनांए…

डामरीकृत सडकों पर एवं विद्युत खंभो व तारों के नीचे होली न जलाने की अपील

Advertisements

राजनांदगांव 6 मार्च। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संस्कारधानी की स्वस्थ परंपरा के अनुरूप रंगो और उमंगो का यह त्योहार शांति और सद्भावना के वातावरण मेें पूरी शालीनता के साथ मनाया जाये।


निगम अध्यक्ष श्री हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा,

राजेश गुप्ता चम्पू,वरिष्ट सभापति श्री अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी हजारो वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति में होली का त्यौहार मनुष्य के जीवन में सामाजिक समरसता और मेल मिलाप के भावना को प्रकट करता है।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि होलिका दहन के लिये हरे-भरे पेड,पौधों की कटायी नहीं की जानी चाहिये बल्कि इसके लिये सुखी एवं बेकार पड़ी लकड़ी ्रका इस्तेमाल करना चाहिए,जिससे पर्यावरण को संरक्षण प्रदान किया जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से होलिका दहन पक्की डामरीकृत सड़को पर तथा विद्युत खंभो एवं तारों के नीचे नहीं करने, रोड के किनारे करने की अपील की है। उन्होने विशेष रूप से बच्चों को होली के दिन जहरीले रासायनिक रंगों से बचने की सलाह दी है। रसायनिक रंग के स्थान पर हर्बल कलर का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने होली त्यौहार के दौरान जल का अपव्यय कम से कम करने की भी अपील की है।