राजनांदगांव : महापौर ने दी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाईस्वस्थ्य रहने योग करने नागरिकों से की अपील…

राजनांदगांव 20 जून। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुये स्वस्थ रहने योग करने की अपील की है। आज के इस भाग दौड के युग में शरीर को स्वस्थ्य रखने योग की अत्यंत आवश्यकता है। योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर दिन की शुरूवात योगाभ्यास कर करे और स्वस्थ्य रहे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मानव शरीर में बहुत सी शारीरिक तकलीफे आयी है, अतः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने योग करना नितांत आवश्यक है। योग करने से व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ्य रहता है। कल 21 जून को प्रातः योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में एवं अपने अपने घरों में योग करने की उन्होंने नागरिकों से अपील की है।