
राजनांदगांव। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद से 2 एवं पार्षद पद से 54 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। महापौर पद से अजीत जैन एवं डॉ. केएल टांडेकर ने ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। इस तरह महापौर पद के लिए 11 अभ्यर्थी तथा पार्षद पद के लिए 176 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 15 पार्षद पद से बलजिन्दर कौर, वार्ड क्रमांक 26 पार्षद पद से मंजू यादव, वार्ड क्रमांक 37 पार्षद पद से गजेन्द्र शर्मा, वार्ड क्रमांक 38 पार्षद पद से दिव्य ज्योति देवांगन, वार्ड क्रमांक 39 पार्षद पद से बलवंत साहू बंटी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत 30 जनवरी 2025 की स्थिति में नगर पालिका निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 15 पार्षद पद से बलजिन्दर कौर, वार्ड क्रमांक 26 पार्षद पद से मंजू यादव, वार्ड क्रमांक 37 पार्षद पद से गजेन्द्र शर्मा, वार्ड क्रमांक 38 पार्षद पद से दिव्य ज्योति देवांगन, वार्ड क्रमांक 39 पार्षद पद से बलवंत साहू बंटी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।