राजनांदगांव : महापौर मधुसूदन यादव वार्डो में साफ सफाई एवं निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

अटल परिसर निर्माण की धीमी गति पर निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के दिये निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 13 जून। वार्ड निरीक्षण के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव आज सुबह कंचन बाग, मोतीपुर स्कूल, स्टेट स्कूल व सर्वेश्वरदास स्कूल का जायजा लिया। वही आज दोपहर अटल परिसर निर्माण कार्य तथा दुर्गा चौक रोड समता भवन के पास नाला देख शहर में साफ सफाई रखने तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


महापौर श्री यादव आज सुबह कंचन बाग मंे साफ सफाई दुरूस्त करने, बारिश के पूर्व नाला सफाई करने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को निर्देश दिए। उन्होंने कंचन बाग में विश्वकर्मा मंदिर का निरीक्षण कर वार्डवासियों की हाल निर्माण करने मांग पर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश उप अभियंता श्री अशोक देवागंन को दिए। निरीक्षण की कडी में उन्होंने स्टेट स्कूल उद्यान का निरीक्षण कर विभिन्न आयोजनों के लिए दुरूस्त करने निर्देशित किए। साथ ही सर्वेश्वरदास स्कूल में प्रयोग शाला निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मोतीपुर मिडिल स्कूल का निरीक्षण कर मरम्मत करने कहा, जिससे बरसात में विद्यार्थियेां को पढ़ाई में असुविधा न हो।


महापौर श्री यादव आज ही दोपहर में वर्धमान नगर के पास निर्माणाधीन अटल परिसर का जायजा लेकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उप अभियंता ने बताया कि प्रतिमा के लिए पेडेस्टल, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया गया है, अन्य कार्य प्रगति पर है। उन्होंने ग्रनाईट व टाईल्स लगाने के कार्य में तेजी लाकर विद्युतिकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण में तेजी लावे इसके लिए मेन पावर बढ़ावे, कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग करे।


महापौर ने दुर्गा चौक रोड स्थित समता कालोनी के पास नाला की बदबू की शिकायत पर कालोनी वासियों से मुलाकात कर उप अभियंता श्री अनूप पाण्डे को नाला दुरूस्त कर कालोनी क्षेत्र के नाला ढकने व चेम्बर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से नाला सफाई कराने कहा। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा व श्री डीलेश्वर प्रसाद साहू, पार्षद श्री रवि सिन्हा, श्री सतीश साहू, श्री चन्द्रशेखर लश्करे, पूर्व पार्षद श्री विजय राय व श्री शरद सिन्हा तथा निगम का अमला उपस्थित था।