राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख की युवा फौज ने किया प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष का भव्य स्वागत…

राजनांदगांव-छतीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष एवं यशस्वी नेतृत्व के धनी माननीय श्री कोको पाढ़ी जी के आज संस्कारधानी शहर राजनांदगांव आगमन पर स्थानीय रानी सागर स्थित नवीन सर्किट हाउस में  महापौर जी की उत्साहित युवा कांग्रेस टीम द्वारा लगभग डेढ़ सौ युवाओं  की संख्या में माननीय श्री कोको पाढी जी  का गर्मजोशी के साथ जोशीले अंदाज में भव्य स्वागत किया गया ।

Advertisements

प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश युवक कांग्रेस, सोशल मीडिया के चैयरमेन अनूप वर्मा जी एवम युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव स्वपनिल मिश्रा जी का भी फूल मालों से स्वागत किया गया  इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, युवा कांग्रेस जिंदाबाद ,भूपेश बघेल जिंदाबाद मोहन मरकाम,कोको पाढ़ी जिंदाबाद , हेमा देशमुख जिंदाबाद जैसे गगनभेदी  नारे भी लगाए गए। युवाओं के अतिथि स्वागत सत्कार से अभिभूत छतीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कोको पाढ़ी जी ने  सरहाना की और स्वागत के  लिए आभार जताया।


हाथरस रैप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए, कृषि बिल के वरोध में एवं बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों के विरोध में प्रदेश  युवा कांग्रेस द्वारा भव्य मशाल रैली के पूर्व यह स्वागत किया गया तत्पश्यात सभी युवा महापौर हेमा देशमुख जी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए श्री पाढ़ी के स्वागत  के दौरान मुख्य रूप से पार्षद महेश साहू, पार्षद ऋषि शाश्त्री, मोहन साहू,मानव देशमुख,शुभम ललवानी, विशु पांडेय ,सत्यम सिंह, अंकुर मिश्रा,संजय साहू,जिला महासचिव शुभम पांडेय,जिला महासचिव पवन तिवारी जिला महासचिव हनीफ खान,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला प्रदीप यादव,विधानसभा सचिव सौम्य शर्मा,एनएसयूआई उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष अमर झा, ग्रामीण अध्य्क्ष राहुल साहू,अनवर खान,सन्नी रेवातकर,प्रियेश मेश्राम, सोहेल शेख, प्रतीक अग्रवाल,रविन्द्र यादव,कुंदन,मयंक यादव,शिशिर सिन्हा,मोनू ठाकुर,पवन राजपूत,अंकित,मयंक सोनी,जीत पटेल,अभिमनयु मिश्रा,सुरेश यादव,सैफीसाह हसन,सदाफ अली यश जैन,शशांक राजपूत आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे ।