राजनांदगांव – महापौर हेमा सुदेश देशमुख के नेतृत्व में राजनांदगांव नगर पालिक निगम के कांग्रेस के पार्षदों ने रायपुर जाकर नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की तथा उन्हें जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।
Advertisements

साथ ही सभी पार्षदों ने महापौर के नेतृत्व में केक काटकर अमरजीत भगत को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में परिवर्तन किया था, जिसके तहत तत्कालीन प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के स्थान पर अमरजीत भगत को राजनांदगांव जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था।
अमरजीत भगत अनुमानतः 25 जून को जिले के प्रवास पर रहेंगे, डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन उपरांत राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।