राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख ने सीजी पीएससी टॉपर आस्था बोरकर को दी बधाई…

राजनांदगांव- संस्कारधानी की बेटी सीजी पीएससी टॉपर आस्था बोरकर को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने ममता नगर वार्ड पार्षद सन्तोष पिल्ले, पार्षद ऋषि शास्त्री के साथ निवास स्थान पहुंच बधाई दी।

Advertisements

आस्था बोरकर के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की आशीर्वाद प्रदान किया आस्था को मिठाई खिलाई।

राजनाँदगाँव का नाम आस्था ने पूरे छतीसगढ़ में इतनी छोटी उम्र में कायम किया और राजनांदगांव का नाम गौरवान्वित किया।