राजनांदगांव महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने किया मतदान…

राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने किया मतदान उन्होंने कहा कि मेरा वोट कांग्रेस को, मेरा वोट प्रत्येक गरीब परिवार के एक महिला को प्रतिवर्ष 1 लख रुपए दिलाने के लिए मेरा वोट माननीय भूपेश बघेल जी को है एवं कहा राजनांदगांव लोकसभा के सभी बहनों एवं मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील है

Advertisements