आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं वितरण के लिए एक दिवसीय महाभियान 17 अगस्त को
राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 17 अगस्त 2023 को आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए एक दिवसीय महाभियान चलाया जाएगा। इस एक दिवसीय महाभियान में जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चिन्हांकित शासकीय एवं निजी स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महाभियान के सफल क्रियान्वयन एवं शिविर के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इन अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों आयोजित शिविर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं वितरण कार्य का अवलोकन किया जाएगा।