राजनांदगांव : महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ की ओर जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत…

राजनांदगांव बाइक में सवार होकर महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ ससुराल जा रहे युवक एवं उसके साथी को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिले में सड़क हादसों में होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है 1 दिन पहले खैरागढ़ निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों की हादसे में मौत होने के बाद अब बागनदी और चाबुक नाला के मध्य बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे दो युवकों की मौत हो गई।

Advertisements


मिली जानकारी के अनुसार बाघ नदी थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक क्रमांक सीजी 07 एलजेड 5596 में सवार दो युवक राजनांदगांव की ओर आ रहे थे। तभी किसी अज्ञात भारी वाहन ने बाघ नदी और चाबुक नाला के मध्य पुल के पास उन्हें जोरदार ठोकर मार दी । बताया गया कि मृतक सुखचैन का ससुराल डोंगरगढ़ की ओर है जहां जाने के लिए वे सुबह महाराष्ट्र से निकला था। वे बागनदी क्षेत्र में पहुंचे थे तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था घटना की सूचना पुलिस को सुबह लगभग 9:00 बजे मिला।

मृतक युवक मनोज बक्कड़ पिता मोतीराम बक्कड़ उम्र 28 वर्ष और सुख चंद पिता हीरालाल सोनवाने उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी पिंनकापार थाना चिचगढ महाराष्ट्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया है जिसके पास छुरियां मरचुरी में शवों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।