राजनांदगांव : महिला उत्थान मंडल ने की अक्षय तृतीया पर गरीबो की सेवा….

महिला उत्थान मंडल ने जरूरतमंदों में किया फल व काढ़े का वितरण

Advertisements

राजनांदगांव : देश तथा समाज की उन्नति के लिए नारी का सद्गुण एवं सुसंस्कार संपन्न होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि भावी पीढ़ी की जननी वही है । नारी-समाज को पुनः अपनी महिमा से अवगत कराने, सर्वांगीण विकास हेतु उसका मार्गदर्शन करने तथा मनुष्य-जीवन के वास्तविक लक्ष्य भगवत्प्राप्ति के लिए सजग करने के लिए विश्ववंदनीय ब्रह्मनिष्ठ पूज्य संत आशाराम बापू की पावन प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में महिला उत्थान मंडल का गठन किया गया है । देश भर में इनकी हजारों शाखाएं है तथा महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनेको सेवाकार्य चलाये जा रहे है ।

             इसी कड़ी में महिला उत्थान मंडल राजनांदगांव की सेवाधारी बहनो द्वारा अक्षय तृतीया के पुण्यदायी तिथि पर शहर के बसंतपुर, कौरीन भांटा, बजरंगपुर नवागांव, मोतीपुर, लखोली आदि स्थानों में फल व ओजश्वी काढ़ा का वितरण किया गया । महिला उत्थान मंडल की अध्यक्ष एरिना चंद्रवंशी ने बताया कि महिला उत्थान मंडल महिलाओं के सर्वांगीण विकाश हेतु सदैव कार्यरत है वर्तमान कोरोना महामारी के कारण अनेक लोग महामारी के चपेट में आ गए है गरीब असहाय लोगो की रोजी रोटी चीन छीन गयी है

 ऐसे लोगो के मदद के लिए महिला उत्थान मंडल की बहने सामने आकर लोगो मे जरूरत की चीजें दे रहे है जिसमे सूखा राशन, सब्जियां, मास्क, आदि वस्तुए है । आज अक्षय तृतीया पर हमारी बहने बसंतपुर, कौरीन भांटा नवागांव आदि स्थानों में जाकर ओजश्वी काढ़ा व फलो का वितरण किया । आगे भी यह सेवाकार्य निरंतर जारी रहेगा ।

         असंख्य महिलाएँ, युवतियाँ और बालिकाएँ पूज्य बापूजी के सत्संग-मार्गदर्शन में अपना जीवन उन्नत बना रही हैं । उन्हें अनेकों दिव्य अनुभव हुए हैं तथा उनके जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन भी आये हैं  । नारी वास्तव में शक्ति का ही स्वरूप है । यदि वह अपनी महिमा को जान ले तो पापात्मा को भी सज्जन बना सकती है और इसके विपरीत यदि वह चरित्रवती न हो तो सज्जनों के पतन का कारण भी बन जाती है । इसलिए नारी में दैवी सम्पदा के सद्गुणों का होना आवश्यक है ।

महिला उत्थान मंडल द्वारा किये इस सेवाकार्य में चंद्रप्रभा साहू, ममता साहू, तृप्ति वैष्णव, नीतू लहरवानी, लक्ष्मी पंसारी, प्रतिभा बहन, नेहा भारद्वाज, निकिता मिश्रा, सरिता देशमुख आदि बहनो ने योगदान दिया ।