राजनांदगांव : माथलडबरी में ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह 23 मार्च को…

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव महापौर राजनांदगांव एवं अध्यक्षता जागृति चुन्नी यदु जिला पंचायत सदस्य*
राजनांदगांव।डोंगरगांव विकास खंड ग्राम माथलडबरी में 23 मार्च दिन रविवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज, ठेठवार समाज माथल डबरी के तत्वाधान में वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है।

Advertisements

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव जी महापौर नगर निगम राजनांदगांव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती जागृति चुन्नी ययदु सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव एवं विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण यादव अध्यक्ष ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज. सुरेश यादव उपाध्यक्ष ठेठवार समाज डोगरगढ़ राज. सुरेश यदु सचिव ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज के अतिथि में होगा।