
राजनांदगांव 18 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सभी योजनाओं के राशन कार्डधारियों को माह मार्च -अप्रैल 2022 से फोर्टीफाइड एफआरके चावल वितरण किया जाएगा। जिसके लिए 21742 मीट्रिक टन चावल आबंटन किया गया है।
Advertisements

शासन के निर्देशानुसार माह मार्च-अप्रैल 2022 में वितरण के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा कस्टम मिलरों से खरीफ वर्ष 2021-22 में फोर्टीफाइड एफआरके चावल का उपार्जन कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भंडारण प्रारंभ कर दिया गया है।