राजनांदगांव : मास्क नहीं पहनने वालों पर करें चालानी कार्रवाई : कलेक्टर….

डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में समीक्षा

Advertisements

राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस में कमी जरूर आई है, लेकिन अभी सावधानी रखने की जरूरत है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पीडि़त परिवारों में उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा है।

मनोवैज्ञानिक रूप से भी लोगों में भय की स्थिति रही है। इसके लिए लोगों के मनोबल को बनाए रखने तथा प्राणायाम, मेडिटेशन एवं अन्य उपचार की पद्धतियों का उपयोग करते हुए उन्हें पुन: मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें। इसके लिए मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों का परामर्श एवं उपचार भी सही रहेगा। कलेक्टर वर्मा ने सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तथा वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, सीएसपी लोकेश देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी ।