राजनांदगांव : मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईस देने, कार्यवाही करने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व टीम शहर में किये पैदल मार्च…

मास्क नहीं लगाने पर 70 लोगों पर लगाये 13 हजार 5 सौ 50 रूपये जुुर्माना

Advertisements

एन.सी.सी. केडेटो ने भी कोरोना के विरूद्ध संमाला मोर्चा

राजनांदगांव 8 जनवरी। कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन बढते केस एवं ओमिक्रान की संभावना को देखते हुये जिलाधीश श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन की टीम प्रतिदिन शहर में भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों को समझाईस देते हुये कार्यवाही कर रहे है।

इसी कडी में आज एडीम श्री सी.एल. मारकंडे, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता व सी.एस.पी. श्री गौरव राय टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौकों में पैदल भ्रमण कर लोगों एवं दुकानदारों को मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, समझाईस दिये। साथ ही 70 मास्क नहीं लगाने वाले 70 व्यक्तियों से 13 हजार 5 सौ 50 रूपये जुर्माना वसूले। साथ ही एनसी.सी केडेटो ने भी शहर व बाजार में अलग अलग घूमकर मास्क लगाने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील किये।


कोरोना महामारी पुनः तेजी से देश प्रदेश एवं शहर में फैल रहा है। ओमिक्रान जैसे खतरनाक वायरस भी फैलने की अशंका है। इससे बचने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के अलावा वैक्सीन लगाना कारगर उपाय है। जिसे ध्यान में रखते हुये जन समान्य को कोरोना से बचाने जिला, निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन लोगों को मास्क लगाने, भीड भाड वाले स्थानों पर न जाने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने समझाईस दी जा रही है, अपालन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

इसी कडी में आज दोपहर एडीएम, आयुक्त, एसडीएम, तहसीलदार व सीएसपी टीम सहित शहर में पैदल मार्च किये, उन्होने ईमाम चौक, जयस्तभ चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, हलवाई लाईन, आजाद चौक, गुड़ाखू लाईन होते हुये नगर निगम तक मास्क लगाने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, कोरोना टीकाकरण कराने, जन समान्य एवं दुकानदारों को समझाईस दिये, दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क लगाये ग्राहकों को समान न देवे, साथ ही उक्त क्षेत्रों में बिना मास्क लगाये घूमते पाये गये 70 व्यक्तियों से 13 हजार 5 सौ 50 रूपये जुर्माना वसूला गया तथा एनसीसी केडेटो ने भी अपने परिवार, आस पास के लोगों को समझाईस देने के साथ साथ शहर के प्रमुख मार्गाे सहित बाजार क्षेत्र मंे अलग अलग भ्रमण कर मास्क लगाने सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने समझाई दिये। यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।