राजनांदगांव : मिशन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया टीकाकरण…

राजनांदगांव – केन्द्र सरकार की मिशन इन्द्र धनुष योजना राजनांदगांव जिले के कई परिवारो के चेहरों पर मुस्कान लेकर आयी है। अब ये अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो गये है । केन्द्र सरकार के मिशन इन्द्र धनुष योजना अन्तगर्त ऐसे बच्चो का टीका करण किया जा रहा है जो टीका लगाने से वंचित रह गये है  इसकी शुरुआत सात फरवरी से शुरु की गई है जो कि सात दिनो तक चलेगा ।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाक्टर मिथलेश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण से वंचित  932  बच्चो और करीब 500 गर्भवती माताओ का पहचान कर  जिला अस्पताल , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र और आंगन बडी केन्द्रो मे टीका करण किया जा रहा है ।

टीकाकरण अभियान को गति देने और कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए इसके लिए राजनांदगांव जिले के नंदई चौक और हाथीथान पारा के आगन बाडी केन्द्र मे शिविर लगाकर  मिशन इन्द्र धनुष योजना अन्तगर्त नवजात से लेकर  2 साल तक बच्चो और गर्भवती महिलाओ का बीमारीयो से बचाव के लिए टीका लगाया गया । और टीका करण के लोगो को जागरुक किया गया। अपने बच्चो को टीका लगाने आंगन बाडी केन्द्र पहुची लाभार्थी महिलाओ का कहना है कि केंद्र सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना  बच्चो के उत्तम स्वास्थ के लिए बेहतर  मददगार साबित हो रही है। उनका कहना है टीका लगने से बच्चे स्वस्थ रहेगे ।

आँगन बाडी केन्द्रो मे मिशन इन्द्र धनुष योजना अन्तगर्त बच्चो को पोलिया की खुराक पिलाई वही डिप्थीरिया, खांसी, टेटनस, पोलियो, टीबी, खसरा, मेनिन्जाइटिस और हेपेटाइटिस बी के टीके लगाये गये है