राजनांदगांव : मुखबिरी के शक में माओवादियों ने कर दी युवक की हत्या …

राजनांदगांव, 12 जनवरी । वनांचल मानपुर ब्लॉक के अंतर्गत मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कलवर में मंगलवार की दरम्यानी रात माओवादियों ने एक युवक को घर से उठाकर पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी । सुबह मुख्य मार्ग पर युवक का शव पाया गया । नक्सलियों ने शव के समीप पॉलीथिन में पैक कर एक पर्चा भी छोड़ा है, जिस पर पुलिस की मुखबिरी करने से मना करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का फरमान दिया गया है ।

Advertisements

मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में की गयी हत्या ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना दिया । मंगलवार की रात माओवादियों ने रामजी गावडे को उसके घर से उठाकर अपने साथ में चलने विवश कर दिया । बताया जाता है कि नक्सलियों ने रामजी गावड़े को गांव से बाहर ले जाकर पहले तो लाठी- डंडों से बुरी तरह पीटा, फिर उसकी गाला घोंटकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह ग्राम कलवर से गोड़पाल जाने वाले मुख्य मार्ग पर रामजी गावड़े का शव पड़ा देखा गया ।


ग्रामीणों ने उक्त वारदात की सूचना पुलिस को दी । नक्सलियों ने शव की गर्दन के समीप झिल्ली में लपेटकर एक पर्चा भी छोड़ रखा था, जिसमें उन्होंने मुखबिरी न करने की चेतावनी दी है । हत्या करने वाला माओवादी ग्रुप आरकेबी डिवीजन से नाता रखता है । मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी लाव लश्कर के पहुँचे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुप्लेश कुमार ने मौके का मुआयना करने के बाद नक्सल पर्चे को अपने कब्जे में लिया।