
राजनांदगांव – मुख्यमंत्री युवा योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपए तथा उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रूपए ऋण का प्रावधान है। योजनांतर्गत अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है।
Advertisements

इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर 2022 दिन सोमवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कलेक्ट्रेट कैम्पस, नया संयुक्त जिला कार्यालय भवन, हॉल नं. 01 राजनांदगांव में किया जाएगा। इच्छुक युवा सभी आवश्यक दस्तावेज अंकसूची (न्यूनतम आठवीं), आय प्रमाण-पत्र (अधिकतम तीन लाख वार्षिक), जाति प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड साथ कार्यालय में ही शिविर स्थान पर अपना प्रकरण तैयार करवा सकतें हैं।