राजनांदगांव : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया लोकार्पण…

*- ग्रामीण फिकल स्लज मैंनेजमेंट बघेरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

Advertisements

राजनांदगांव 28 सितम्बर 2024।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्रामीण फिकल स्लज मैंनेजमेंट बघेरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फीकल स्लज मैनेजमेंट अंतर्गत एनजीटी के अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में बने सेप्टिक टैंकों को खाली करना अनिवार्य है। जिसके तहत सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मल के उपचार और सुरक्षित निपटान हेतु जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत बघेरा में फिकल स्लज मैंनेजमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, सरपंच बरगा श्री कुमार सोनवानी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारीक,

संयुक्त सचिव केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय श्री अशोक मीणा, संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।