राजनांदगांव: मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना हेतु दुकान संचालन के लिये समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर छुरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को डूडा के परियोजना अधिकारी ने दिया नोटिस…

राजनांदगांव 18 अगस्त। शासन द्वारा मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में 2 अगस्त 2021 को नगरीय निकाय के अधिकारियों की आहुत बैठक में शासन दिशा निर्देशों के अनुरूप दुकान संचालन हेतु भवन का चयन कर जानकारी प्रस्तुत करने अधिकारियो को निर्देशित किया गया था।

Advertisements

किन्तु छुरिया नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री हेमंत कुमार वर्मा द्वारा दुकान का चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया गया। जिसके कारण नगर पालिका छुरिया की आर.एप.पी. जारी नहीं की जा सकी है, जो वर्मा के कार्यो के प्रति लापरवाही व उदासीनता प्रतीत होती है।

जिसके लिये कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जिला शहरी विकास अभिकरण राजनांदगांव के परियोजना अधिकारी व निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्ति के उपरांत अपना जवाब प्रस्तुत करने समक्ष में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। अपालन की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेंगी।