2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से डोंगरगढ़ में बनेगा सीएचसी
राजनांदगांव – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 10 सितम्बर को वर्चुअल माध्यम से डोंगरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड दुर्ग संभाग द्वारा 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से डोंगरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्य कर (जीएसटी) मंत्री श्री टीएस सिंहदेव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें।
लोकसभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़ श्री भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव श्री नवाज खान, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री भावेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका डोंगरगढ़ श्री सुदेश मेश्राम एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।