राजनांदगांव 24 सितम्बर। शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में व राजस्व विभाग के चेयरमेन विनय झा एवं कांग्रेस पार्षदगण व नामांकित पार्षदगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत पूर्व कार्यकाल में आबंटित 200 से अधिक दुकानों की जॉच हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
दुकनो के संबंध में उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि मुख्यमंत्री स्ववालंबन योजना के तहत निर्मित दुकानों को पूर्व महापौर श्री मधुसूदन यादव के कार्यकाल में नियम विरूद्ध आबंटित किया गया है एवं बिना आबंटन के अनुबंध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोतीपुर, टाकाघर, नया बस स्टैण्ड, कन्हारपुरी फ्लाई ओव्हर, फरहद चौक, मोहरा फ्लाई ओव्हर, पेन्ड्री, यातायात नगर, लखोली स्कूल के सामने, हाट बाजार, त्रिवेणी परिसर, पुराना ढाबा, सृश्टि कालोनी, गोकुल नगर, चिखली स्कूल, नवागांव, लखोली संतोशी नगर, नया बस स्टैण्ड मोती तालाब, लखोली दुर्गा चौक, गुरूद्वारा के पीछे जमात पारा के अलावा बिना आबंटन के अनुबंध दुकान, व गोकुल नगर में जमीन आबंटन इन सभी क्षेत्रों मेे निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों की जॉच कर संबंधित के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जावे।
शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि वर्तमान में पारदर्शिता के साथ नियमानुसार आबंटन की प्रक्रियाधीन दुकानों के संबंध में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदू द्वारा चक्का जाम करना या जॉच की मांग करना हास्यापद है। क्योकि अगर नेता प्रतिपक्ष जनता के हितैषी है तो पूर्व कार्यकाल में नियम विरूद्ध आबंटित दुकानों की जॉच कराये और लोगों को न्याय दिलाये। अगर वे जनता के हित में सोचते तो पूर्व काल में हुये भ्रश्टाचार की जॉच कराने की मांग कलेक्टर से करते। जॉच कराना तो दूर नेता प्रतिपक्ष इस मामले में बात करने में परहेज कर रहे है, उनका यह कृत्य समझ से परे है। श्री अली ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शहर विकास के संबंध में आज तक न कोई पहल किये और न ही कोई विकास के लिये प्रयास किये।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री यदु जी शहर के विकास एवं जनता का हित सोचे और पूर्व कार्यकाल के समस्त कार्य चाहे व निर्माण कार्य हो, रानीसागर, बुढ़ासागर सौदर्यीकरण के कार्य हो या फिर दुकान आबंटन हो इन सब की जॉच कर जनता के हित में बात करे।
इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी,भागचंद साहू, राजेश गुप्ता चंपू, गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, गामेन्द्र नेताम, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, महेश साहू, नामांकित पार्षद एजाजूल रहमान, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन,हेमू सोनी, प्रभात गुप्ता, प्रतिमा बंजारे,पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान सहित उत्तर ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. एस.जी. द्विवेदी व राहुल खोब्रागड़े, कोषाध्यक्ष तुषार पाटील, महामंत्री जितेन्द्र कौशिक, शिवम गडपायले, प्रवक्ता मोहनीष गेडाम, शैलेष ठावरे, श्रेष्ठ मेश्राम, प्रियेष मेश्राम,राजा खान, शुभम ललवानी, राहुल चौहान, शहर महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती रीना केशव पटेल के अलावा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यह जानकारी उत्तर ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।