
भूमिका को कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर टॉप-10 में आने पर मिला लाभ, आगे अच्छी शिक्षा के लिए मिल रही मदद
Advertisements

राजनांदगांव 02 जनवरी 2026। निर्माणी श्रमिक श्री मनोज साहू की बिटिया भूमिका साहू को 10वीं कक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर राज्य शासन की ओर से 1 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं दो पहिया वाहन मिला है।
आर्थिक रूप में कमजोर परिवार से संबंध रखने वाली भूमिका को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए राज्य शासन की मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना मददगार बनी है। भूमिका ने बताया कि राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम मातेखेड़ा में निवास करती है और शिक्षा भी स्थानीय शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता श्री मनोज साहू भवन निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य करते हैं। उनके पिता का छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रमिक पंजीयन कार्ड बना हुआ है।
भूमिका ने बताया कि उनके पिता मजदूरी कार्य करते है और शासन की योजना से प्रोत्साहन राशि मिलने से शिक्षा के लिए मदद मिली है। मेरे पिता के होने वाले व्यय का भार भी कम हुआ है। भूमिका ने 10वीं कक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर की मेरिट सूची में 10वां स्थान प्राप्त की है।









































