राजनांदगांव : मुख्यमंत्री करेंगे डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम का शुभारंभ…

राजनांदगांव 2 जनवरी। मकान बनाने के लिये भवन अनुज्ञा की प्रक्रिया का सरलीकरण करने छत्तीसगढ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका कल दिनांक 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।

Advertisements


भवन अनुज्ञा सिस्टम के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मकान बनाने के लिये नगर निगमों द्वारा भवन अनुज्ञा जारी की जाती है। भवन अनुज्ञा जारी करने की प्रक्रिया में समय लगता था उक्त प्रक्रिया के सरलीकरण के लिये नगर पालिक निगम क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के आवासीय भवनों हेतु मानव हस्तक्षेप रहित डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है, जिसका कल दिनांक 3 जनवरी 2022 को दोपहर 12ः00 बजे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी की उपस्थिति में वर्चुवल शुभारंभ किया जायेगा। इसके शुभारंभ हो जाने से नागरिकों को भवन अनुज्ञा ऑनलाईन माध्यम से कम समय में प्राप्त हो जायेगी।