
राजनांदगांव – सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह सिर्फ झूठ का पिटारा है। यह घोषणा भी 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए घोषणा पत्र की तरह झूठा है। गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाए तो कि हर वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश को बचा नहीं पाए।
असम चुनाव में भूपेश बघेल को प्रभारी बनाया गया था तथा पूरा मंत्रिमंडल इस चुनाव में लगे हुए थे और छत्तीसगढ़ का झूठा माॅडल वहां की जनता को दिखा रहे थे जिसे असम की जनता ने रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि असम चुनाव के अपने जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सीएए को खत्म करने की बात कही थी, असम में 25 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी। जिसे असम ने जनता ने अस्वीकार कर दिया।
सासंद संतोष पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान यूपी की जनता को छत्तीसगढ़ की जनता की तरह छलने के लिए झूठ पर झूठ बोला गया। छत्तीसगढ़ के हर जिलों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले गए है ऐसा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने तथा भूपेश बघेल ने कहा था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी नौकरी देने का वादा किया गया, हर किसानों का कर्ज माफी करने की घोषणा की गई, बिजली बिल माफ और अन्य विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई थी। जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश मे 399 सीट से चुनाव लड़ा जिसमें से 387 सीट में कांग्रेस का जमानत जब्त हो गया।
प्रदेश में खैरागढ़ उप चुनाव में अब कांग्रेस पार्टी खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कर रहे है ये वादा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नगर निगम चुनाव के दौरान भी किया था लेकिन अब तक जिला नहीं बनाया क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का हर वादा झूठा है। आने वाले समय में खैरागढ़ की जनता इनको सबक जरूर सिखाएंगी। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में प्रदेश की सरकार ने बड़े बड़े वादे किए थे युवाओं को नौकरी देने की बात, बेरोजगारी भत्ता देने की बात, संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन अब तक नहीं किया है। प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है । उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के पक्ष में वोट डालने एवं कमल फूल फिर से खिलाने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।