राजनांदगांव : मुख्यमंत्री की पहल पर खुला सी- मार्ट : एक ही स्थान सी-मार्ट में समूह की महिलाओं द्वारा बनाए विभिन्न तरह के स्थानीय उत्पाद रहेंगे उपलब्ध…

राजनांदगांव जिले मे केन्द्र सरकार की ओकल फार लोकल को बढावा देने और  महिला  स्व सहायता समूह की महिलाओ को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उनके व्दारा निर्मित उत्पादो को बाजार उपलब्ध कराने के लिए शो-रूम सी-मार्ट का शुभारंभ महापौर हेमादेशमुख ने फीता काटकर किया है । इस सी मार्ट मे राष्ट्रीय अजीविका मिशन बिहान की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ बुनकरो एवं शिल्पकारो व्दारा निर्मित बेड शीट टावेल बैग, कपडे ,हल्दी, मिर्च, धनिया, मसाले, पापड़, बड़ी, अचार जैसे स्थानीय उत्पादों की बिक्री होगी।

Advertisements

इसके अलावा स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद जैविक उत्पादों के अलावा विभिन्न तरह के मसालों तथा खाद्य पदार्थों की वेरायटी को शामिल किया गया हैं। इसी के साथ ही  बुनकरों के हस्तनिर्मित बेडशीड, टॉवेल, रूमाल एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं।  राज्य शासन द्वारा समूह की महिलाओं तथा पारंपरिक कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों के समुचित मूल्य के लिए सी-मार्ट की व्यवस्था की गई है। जिसाका शुभारंभ महापौर हेमादेशमुख ने किया है । इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला स्वसहायता समूह को सशक्त बनाने की दिशा में कारगर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में महिला स्वसहायता समूह के प्रोडक्ट को राजनांदगांव शहर में विक्रय के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया है । उन्होने उम्मीद जताई है कि सी मार्ट मे स्थानीय उत्पादों को स्थान मिलने से समूह की महिलाएं लाभान्वित होंगी।

एक हि छत के नीचे बाजार उपलब्ध होने पर समृध्दि महिला स्व समूह चैतुखपरी की महिलाओ ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि समूह की महिलाए धानिया मिर्च और तेल उत्पादन के कार्य मे जुटी हुई है बाजार उपलब्ध होने से उन्हे अपने उत्पाद के विक्रय के लिए भटकना नही पडेगा ।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  लोकेश चंद्राकर नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यपालन अभियंता  यूके रामटेके, महापौर परिषद के सदस्य उपस्थित थे।