राजनांदगांव : मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मितान के साथ आवेदक के घर जाकर महापौर व निगम आयुक्त ने दिया प्रमाण पत्र…

राजनांदगांव 5 मई। प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में सूचारू रूप से उनके घर पर मितान के माध्यम से उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के तहत टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर नगर निगमों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र,

Advertisements

जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र मंे सुधार, विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लायसेंस बनाकर आम नागरिकों को उनके घर तक मितान के माध्यम से पहुॅचाकर दिया जायेगा। योजना प्रारंभ होते ही नगर निगम राजनांदगांव द्वारा पहले दिन से योजना का लाभ नागरिको को प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्रतिदिन आवेदक के घर जाकर मितान के माध्यम से पहुॅचाया जा रहा है।


इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, योजना के नोडल अधिकारी व उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह तथा पार्षद श्री अजय छेदैया व श्री ऋषि शास्त्री ने बसंतपुर निवासी श्री संदीप यादव ध.प. श्रीमती मोना यादव के यहा उनके पुत्र श्री फ्रेयल यादव का जन्म प्रमाण पत्र एवं नीलगिरी पार्क निवासी श्री आदित्य पराते के घर मृतक श्रीमती सरस्वती बाई का मृत्यु प्रमाण पत्र मितान श्री विनय साहू एवं श्री विशाल नेताम के साथ पहॅुचाया।


महापौर श्रीमती देशमुख को बसंतपुर निवासी श्री संदीप यादव ने धन्यवाद देते हुये कहा कि इस योजना से घर बैठे मेरे पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बन कर एक ही दिन में मिल गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन देने जाने के साथ साथ प्रमाण पत्र लेने भी जाना पडता था और प्रमाण पत्र बनने में समय भी लगता था। माननीय मुख्यमंत्री जी की मितान योजना आने से टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर घर बैठे एक ही दिन में प्रमाण पत्र मिल गया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रदेश के संवेदन शील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर रहे है, और उनकी सोच की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि मितान योजना का जो लाभ आपको मिला आप अपने आस पास व जान पहचान के लोगो को भी इसके बारे में जानकारी देवे ताकि सभी इस योजना का लाभ उठा सके।