कलेक्टर ने शहीद श्री उदय मुदलियार की स्मृति में उनके पुत्र राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार तथा शहीद श्री अलानुर भिंडसरा की स्मृति में उनके पुत्र श्री शाहिद भिंडसरा को शॉल एवं श्रीफल झीरम स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
राजनांदगांव 25 मई 2022। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं सुरक्षा बल के जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आज ही के दिन 9 साल पहले बस्तर की झीरम घाटी में नक्सली हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं, जवानों सहित 32 लोगों को खो दिया था। उन 32 शहीदों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री नंदकुमार पटेल, श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री महेंद्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा जैसे अनेक नागरिक शामिल हैं।
इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन सरकार हर सुख-दुख में शहीदों के परिजनों के साथ है। हम सभी मिलकर शहीदों के सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने जगदलपुर में झीरम घाटी शहीद स्मारक लोकार्पित किया। इस दौरान राजनांदगांव से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार जुड़े रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने शहीद श्री उदय मुदलियार की स्मृति में उनके पुत्र राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार तथा शहीद श्री अलानुर भिंडसरा की स्मृति में उनके पुत्र श्री शाहिद भिंडसरा को शॉल एवं श्रीफल झीरम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।