
राजनांदगांव- 29 जनवरी 2021। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन के अधीन संचालित दिव्यांग एवं कौशल विकास पुर्नवास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव की टीम द्वारा आज जागरूकता कार्यक्रम के तहत पेण्ड्री स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में डीन मेडिकल कालेज डॉ. रेणुका गहिने को मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाईन का पाम्पलेट्स देकर किरण टोल फ्री नंबर 18005990019 के बारे में जानकारी देकर दी गई।
Advertisements

इस अवसर पर एमएचआरएच किरण टीम की सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग श्रीमती श्रीदेवी, स्पीच थेरेपिस्ट श्री गजेन्द्र कुमार साहू, अक्यूपेसनल थेरेपिस्ट लेक्चरर श्री देवाशीष, सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग डॉ. शरद मनोरे उपस्थित थे।