
राजनांदगांव- मेहमान को छोड़कर अपने घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुई खदान थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 फरवरी को ग्राम पुरैना निवासी गोपी मंडावी अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर घर आए मेहमान को छोड़ने के लिए ग्राम गढ़बंजा गया हुआ था। जहां मेहमान को छोड़कर वापस घर आ रहा था की शाखा चौक से गभरा के बीच में रोड पर किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिसे गंभीर हालत में उपचार हेतु छुईखदा न चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Advertisements










































