-मेांहदी चौक स्थित शीतल ढाबा के बाजू में संचालित पान ठेला में अवैध रूप चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने दी दबिश।
राजनांदगांव – -मेांहदी चौक स्थित शीतल ढाबा के बाजू में संचालित पान ठेला में अवैध रूप चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने दबिश दी। पान ठेला संचालक के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.03.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन पर घुमका व दुर्ग जिले के सीमा मे स्थित मोहंदी चौक के शीतल ढाबा जिसमे पान ठेला की आड़ मे अवैध रूप से संचालित तम्बाकू युक्त हुक्का पिलाने के लिए ग्राहकों व राहगीरो को हुक्का पॉट व अवैध फ्लेवर युक्त हुक्का व सामग्री उपलब्ध कराता है ।
मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा सूचना पर टीम गठित कर मोंहदी चौक में शीतल ढाबा के बाजू में स्थित जनरल स्टोर पान ठेला पर छापामार कार्यवाही की गई। जहॉ संचालक योगेश साहू पिता सुरेन्द्र साहू उम्र 21 साल साकिन मोंहदी थाना घुमका जिला राजनांदगांव के द्वारा लडको को प्रतिबंधित फ्लेवर का तम्बाकू, हुक्का पॉट उपलब्ध करा रहा था बिना अनुमति के बाद भी जनरल स्टोर की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था।
मौके पर एक लाल रंग कॉच का हुक्का पॉट,काले रंग का चिलम, एक भुरा व काला रंग का पाईप एवं मिस चीफ, चॉकलेटी फ्लेवर का तम्बाकू जप्त किया गया एवं संचालक योगेश साहू के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 4/21, 6/24 कोटपा अधि0 2003 के अंतगर्त कार्यवाही की गई।