राजनांदगांव : मोगरा बैराज व मटिया मोती से नहर नाली के माध्यम से रा-वाटर आने में व्यवधान न होने आयुक्त ने लगाई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी…

राजनांदगांव 8 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्रीष्म ऋतु में शहर में पेयजल आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने मोगरा बैराज से व मटिया मोती जलाशय से रा-वाटर कच्ची नहर नाली के माध्यम से बिना अवरोध मोहारा शिवनाथ नदी में पहुंचने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि, ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने मोगरा बैराज से 1000 एमसीएफटी तथा मटिया मोती जलाशय से 300 एमसीएफटी रा-वाटर पेयजल कच्ची नहर नाली ग्राम सिर्राभाठा, कुतुलबोर्ड, भाठागांव, संबलपुर, करमतरा नाला, मुरैठी, नवांगांव व भोथली से होते हुए मोहारा शिवनाथ नदी में आता है।

नहर नाली से रा-वाटर में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो इसके लिए श्री प्रणय मेश्राम प्र. सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं उपअभियंता श्री दिलीप मरकाम व श्री अनिमेश चन्द्राकर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा श्री युवराज कोमरे, प्लेसमेंट कर्मचारी को सम्पूर्ण क्षेत्र से रा-वाटर निरीक्षण कार्य का दायित्व सौंपा गया है

तथा तुषार शुक्ला सहायक ग्रेड 3 को उक्त कार्य के लिए मजदुर उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। ताकि दोनो जलाशय से पर्याप्त मात्रा में रा-वाटर मोहारा शिवनाथ नदी में पहुंच सकें।