राजनांदगांव: मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते दो चोर गिरफ्तार…

राजनांदगांव- लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच मोहारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो चोर को गिरफ्तार किया है।दोनों चोर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.10.2021 को जरिये मुखबिर के सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम मोहारा चौक में मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना तस्दीक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी० श्रवण (भापुसे०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, व थाना प्रभारी डोंगरगढ़ शिवप्रसाद चन्द्रा के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी दिनेश यादव हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी गिरवर यादव उर्फ गोलू पिता राजाराम उम्र 20 साल निवासी शिकोलाभाठा दुर्ग हाईस्कूल के पीछे जिला दुर्ग हाल नवागांव पानी टंकी के पास मोतीपुर पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव एवं विजय कुमार शर्मा पिता दौलतरराम शर्मा उम्र 42 साल निवासी संतराबाड़ी पंजाबी गुरुद्वारा के पीछे दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्रो कमांक सीजी 07 एएल 4978 को शराब भट्ठी दुर्ग बटालियन के पास से चोरी करना स्वीकार करने पर मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीयानों के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से इस्तगासा कमांक 07/2021 धारा 41 (1+4) जा० फौo, 379,34 भादवि के तहत दिनांक 12.10.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी० दिनेश यादव, सउनि रेखलाल भलावे, आरक्षक 1255 शिवलाल वर्मा, आर0 591 अश्वन कुमार की भुमिका सराहनीय रही।