
टंकी लग जाने से रामनगर में पानी की समस्या से मिलेगी राहत-मधुसूदन यादव

राजनांदगांव 20 अपै्रल। इस ग्रीष्म ऋतु में मार्च माह से ही मोहारा शिवनाथ नदी का जल स्तर कम होने से पानी सप्लाई में व्यवधान हो रहा है। नगर निगम द्वारा सुचारू पेयजल सप्लाई हेतु प्रयास किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या हो रही है, वहा टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है, तथा सिन्टेक्स टंकी भी लगाया जा रहा है। इसी कडी में वार्ड नं. 8 मोतीपुर रामनगर में पानी की समस्या पर सिन्टेक्स टंकी लगाया गया, जिसका कल महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा पूजा अर्चना कर रामनगर वासियों की उपस्थिति में टंकी से पानी सप्लाई चालू की गयी। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा, वार्ड के पार्षद श्री मनोहर यादव, पार्षद श्री कमलेश बंधे विशेष रूप से उपस्थित थे।
महापौर श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी बढने के कारण नदी का जल स्तर कम हो गया है, जिससे कठिनाई तो हो रही है, लेकिन पेयजल जैसे महत्वपूर्ण कार्य को ध्यान मे रखकर पर्याप्त पानी सप्लाई करने नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी का जल स्तर बढाने, मटिया मोती जलाशय से लगातार पानी लिया जा रहा है। परिस्थिति अनुसार मोगरा जलाशय से भी पानी लिया जायेगा। वर्तमान में दो दिन में तीन समय पानी सप्लाई की जा रही है, वही कम प्रेशर व पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है तथा कुछ स्थानों पर सिन्टेक्स टंकी भी लगाया जा रहा है।

महापौर ने कहा कि आज रामनगर मे पानी की समस्या को ध्यान मंे रखकर सिन्टेक्स टंकी लगाया गया, जिसके माध्यम से रामनगर वासी किसी भी समय पानी भर सकते है। सिन्टेक्स टंकी भरने के लिए बोर में पंप लगाया गया है, जिससे टंकी समय पर भरी जायेगी और लोगो को पानी भरने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखोली में दो स्थानांे पर दुर्गा चौक मंगल भवन के पास, शीतला मंदिर के पास भी सिन्टेक्स टंकी लगाई गई है, जिससे वहा निवासरत लोगो को पानी मिल सके।
इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार सिन्टेक्स टंकी अन्य स्थानो पर भी लगाई जायेगी। पार्षद श्री मनोहर यादव एवं रामनगर की महिलाओ ने टंकी लगने पर महापौर का आभार व्यक्त कर कहा कि, आपके प्रयास से पानी की समस्या से राहत मिला। इस पर महापौर श्री यादव ने कहा कि पानी की समस्या से हम सबको मिलकर निपटना है, इसके लिए सभी को जागरूक होना है और आवश्यकता अनुसार ही पानी का उपयोग करना है। किसी भी परिस्थिति में पानी का अपव्यय नही करना है।