
राजनांदगांव 17 अगस्त। वार्ड विकास की कडी मेें कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वार्ड नं. 3 मोतीपुर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से यादव समाज भवन विस्तार, 7 लाख रूपये की लागत से बाई बाड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं 5 लाख रूपये की लागत से आजाद चैक में सामुदायिक भवन निर्माण के अलावा 6 लाख रूपये की लागत से गणेश पारा में रोड सीमेंटिकरण के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव ने पार्षदों, सामाजिक बंधुओ एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी विधायक डाॅ. रमन सिंह एवं सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन स्वीकृति अनुसार वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन मोतीपुर में यादव भवन विस्तार करने तथा दो मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण एवं रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि यादव समाज अब पिछडा नही रह गया है, भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हमारे समाज के लोग विभिन्न ़क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल कर रहे है।

भवन बनने से समाज का विकास नही होता, समाज के निम्न वर्ग के लोगो की चिन्ता करने से समाज का विकास होता है। उन्हांेने कहा कि मोतीपुर में अलग अलग मोहल्ले में भवन बन जाने से विभिन्न आयोजनो के लिए मोहल्ले मे ही एक अच्छा स्थान मिल जायेगा।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने मोतीपुर में निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा, वार्ड के पार्षद श्री कमलेश बंधे, पार्षद श्री मनोहर यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के बी.एस. चैहान, ज्ञान दास मानिकपुरी, नीलू यादव, चंदन वर्मा, दिनेश देवांगन, निपेन्द्र वर्मा, पुकु सिन्हा, सुमेर देवांगन, सुरेन्द्र देवांगन, नंदू देवांगन गोपाल साहू, लखन यादव, भीखम यादव, धरम यादव, देवेन्द्र यादव, मुकेश यादव, रामदयाल पटेल, विश्वनाथ वर्मा, मनहरण देवांगन, मोहन चैहान, रघुनाथ यादव, महेन्द्र यादव, आकाश यादव, पंकज वर्मा, सेवनदास निर्मल, गोपाल गणेश देवांगन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में यादव समाज के लोग एवं वार्डवासी उपस्थित थे।









































