राजनांदगांव : मोतीपुर से ढाबा रोड में 2.70 करोड रूपये से होगा डामरीकरण…

पेण्ड्री हाई स्कूल में 19.73 लाख रूपये से होगा अतिरिक्त कक्ष निर्माण

Advertisements

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शिलान्यास

महापौर हेमा देशमुख एवं पार्षदों ने मुख्यमंत्री जी का जताया आभार

राजनांदगांव 3 फरवरी। मोतीपुर से ढाबा पहुंच मार्ग में 2 करोड 70 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण करने एवं पेण्ड्री हाई स्कूल में 19 लाख 73 हजार रूपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये गत दिनों भर्रे गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा शिलान्यास करने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने मुख्यंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।


उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख तथा वार्ड नं. 4 ढाबा की पार्षद व महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्या श्रीमती बैना बाई टुरहाटे ने मोतीपुर ढाबा रोड में डामरीकरण की मांग मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से किये थे, इसी प्रकार पेण्ड्री हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की मांग महापौर के साथ वार्ड की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से की गयी थी, जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दोनों कार्य के लिये स्वीकृति दिया गया था और गत 2 फरवरी को राजनांदगांव विधानसभा के भर्रे गांव में आयोजित किसान नेता स्व.श्री चंदूलाल चंद्राकर के प्रतिमा अनावरण तथा विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त दोंनो कार्यो का शिलान्यास किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर शिलान्यास करने पर महापौर श्रीमती देशमुख सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों, नामांकित पार्षदों ने मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी का आभार व्यक्त किया है।


महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि विकास परख एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी विकास कार्यो के लिये दिल खोल कर राशि प्रदान करते है, गत नवम्बर माह में भेट मुलाकात कार्यक्रम के लिये राजनांदगांव प्रवास के दौरान संस्कारधानी नगरी के सौदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिये राशि की मांग की गयी थी, जिसपर सहृदयता का परिचय देते हुये विकासशील मुख्यमंत्री ने शहर के चौक चौराहों का सौदर्यीकरण,

मोहारा पुन्नी मेला स्थल पहॅुच मार्ग एवं मेला स्थल सौदर्यीकरण एवं शहर के अंदर अन्य विकास कार्यो के लिये 7.00 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान किये थे, वही अब मोतीपुर ढाबा रोड डामरीकरण तथा पेण्ड्री हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति देकर गत दिवस भर्रेगांव आगमन पर उक्त कार्यो का शिलान्यास किये। उक्त सभी कार्य अतिशीघ्र धरातर पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री सभी वर्गो के हितेशी है और उनकी सुविधा के लिये हर संभव प्रयास कर सुविधा उपलब्ध करा रहे है। राजनांदगांव संस्कारधानी में करोडों रूपये की सौगात देने पर मैं संस्कारधानी की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल जी का हृदय से पुनः आभार व्यक्त करती हूूॅ।