
खुज्जी।विधायक भोलाराम साहू ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बजट बताया है. विधायक ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाला घोर निराशाजनक बजट है। इस बजट में बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता के लिए प्रत्यक्ष तौर पर कोई राहत रियायत या सब्सिडी नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के बजट में एक बार फिर किसानो को ठगा है यह सरकार केवल झूठे सपने दिखाती है।विधायक भोलाराम साहू ने कहा है कि एमएसएमई के नाम पर एक बार फिर से झूठ बोला गया. वित्तीय संस्थानों के द्वारा दिए जाने वाले कर्ज की लिमिट बढ़ाकर सरकार अपने पीठ थपथपा रही है, अपनी नाकामी पर परदेदारी कर रही है,
हकीकत यह है कि केंद्र सरकार के आंकड़ों में है अधिकांश एम एस एम ई 2 साल के भीतर ही बंद हो जा रहे हैं. आजाद घाट रहे हैं निर्यात पर निर्भरता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सारी राहत और रियायत केवल चंद पूंजीपति मित्रों को छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है. महंगाई कम करने और रोजगार के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है।