राजनांदगांव 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने नगर निगम राजनांदगांव द्वारा रेवाडीह, पेन्डीª, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आवास आबंटित किया जा रहा है।
योजना अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर 2024 तक कार्यालय मे प्राप्त आवेदनों की खतौनी (आवेदनों का परीक्षण) करने के उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची नगर निगम के सूचना पटल पर दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार से जनसाधारण के अवलोकन हेतु प्रकाशित की गई थी। जिसके लिये 22 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था, उक्त तिथि में वृद्धि करते हुये 28 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने पात्र हितग्राहियों के दावा आपत्ति तिथि में वृद्धि करते हुये 28 अक्टूबर 2024 संध्या 5ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है। ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को ही योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि अपात्र हितग्राही भी 28 अक्टूबर तक सूची मंे दर्शित आपात्र आवेदक भी अपात्रता के कारण की परीक्षण कर निराकरण कर सकते, ताकि उन्हें पात्रता की सूची में लाया जा सके। निर्धारित तिथि उपरांत दावा आपत्ति पर विचार विमर्श नही किया जायेगा। दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदको को नियमानुसार लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जायेगा।