राजनांदगांव जिले के मोहला क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के दल ने ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ा रखी है, तो वहीं हाथी उत्पात मचाते हुए फसलों और घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब इस क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों की दहशत के बीच सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लॉक में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों ने यहां भूरसा टोला और धोवेदंड गांव में दो कच्चे मकानों को तोडा़ और धान व मक्के की फसल को चौपट करते हुए आगे बढ़ गए। हाथियों का दल द्वारा मकान तोड़े जाने के बाद दहशत में आए ग्रामीणों ने स्कूल की छतों पर रात गुजारी। वहीं गांव की सरहद पर आग जलाकर रतजगा भी कर रहे हैं। हाथियों का दल जंगलों में विचरण कर रहा है। जिससे पूरे ईलाके में दहशत का माहौल है।
हाथी के इस एक दल में लगभग 13 हाथी शामिल हैं। हाथियों ने मोहला क्षेत्र के कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया है। यहां के भूरसा टोला में धान की खड़ी फसल को हाथियों ने अपने पैरों तले रौंधकर चौपट कर दिया है, जिससे लगभग 4 से 5 एकड़ की फसल बर्बाद हुई है। इसके अलावा दो घरों में भी हाथियों ने तोड़फोड़ की है। हाथियों की वजह से हुए नुकसान के बाद अब ग्रामीण मुआवजे को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
बालोद जिले से राजनांदगांव के मोहला क्षेत्र पहुंचने के बाद लगभग 22 हाथियों का दल दो गुटों में बटा हुआ है। जिसमें एक दल में लगभग 10-12 हाथियों का झुंड शामिल है। हाथियों के दल को देखकर ग्रामीणों में काफी दहशत है, वहीं ग्रामीण खेती किसानी का कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। बीते लगभग 1 सप्ताह से ग्रामीणों ने जंगल जाना भी छोड़ दिया है, लेकिन हाथी उनके घरों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को अपनी जान माल की चिंता होना भी लाजमी है।