सांस्कृतिक, वैचारिक चेतना से सराबोर रहा दो दिवसीय महोत्सव

गोंडवाना महासभा मोहला द्वारा राजनांदगांव जिले के गोंडवाना भवन परिसर मोहला में 26 और 27 दिसंबर को आयोजित गोंडवाना युवा सांस्कृतिक महोत्सव में गोंडवाना समाज का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दो दिवसीय समारोह में समाज के जनप्रतिनिधि, विचारक, चिंतक, अधिकारी-कर्मचारी, युवा एवं महिला सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह आयोजन गोंडवाना संस्कृति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही वैचारिक चेतना से भी सराबोर रहा। लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से पूरा मोहला गोंडवानामय नजर आया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गोंडवाना संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री अंगद सलामे ने की। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग के नियंत्रक श्री तिलक शोरी एवं श्री मोहन हिड़को सहित सर्वश्री सुरेश दुग्गा, जगत सलामे, चतुर सिंह नरेटी, पूर्णानंद नेताम, गौतरिहाराम गोटा, विश्वनाथ गोटा, प्रेम सिंह घावड़े, सुनील हुपेण्डी उपस्थित थे। इसके साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में संभागीय महासचिव श्री संजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम मरकाम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती समरीत उसेण्डी, सचिव श्री कुमार कोरेटी, सहसचिव श्री रमेश कोर्राम सहित श्री तुकाराम कोर्राम, श्री रामसिंह हुपेण्डी, सर्वेश सलाम, नीतू तुलावी, शिव कलामे, सुघन कोरेटी, राजू मरकाम सहित ब्लॉक अध्यक्षगण सर्वश्री रमेश हिड़ामे, दिनेश कोरेटी, दरोगाराम नेताम, दिनेश उसेण्डी, बाबूराव हिड़को, गोविंद टेकाम, रामप्रसाद घावड़े, अजीत कचलामे एवं आत्माराम उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम ने समाज के गौरवशाली सांस्कृतिक विरासतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों को परंपरा और संस्कृति को अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री अंगद सलाम ने युवाओं को अपनी महान परंपरा और विरासत को बनाए रखते हुए समाज के हित में अपना योगदान देने की अपील की। वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी ने समाज के विकास के लिए आर्थिक विकास को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन हेतु कार्य करने को कहा।
संभागीय महासचिव श्री संजीत ठाकुर ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा सभी वर्गों के लोगों को समाज के विकास के लिए योगदान देने की अपील की। श्री तुलसीराम मरकाम ने कहा कि समाज की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने हेतु इस प्रकार के आयोजनों का आयोजन का होना नितांत आवश्यक है। मोहला ब्लाॅक अध्यक्ष श्री रमेश हिड़ामे ने टोंडा, मुंडा एवं कुंडा के संबंध में ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
डाॅ. के आर मंडावी ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इस दिशा में कार्य करने की अपील की। अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि हमारे युवाओं में विकास की असीम संभावनाएं हैं। बस आवश्यकता है, उन्हें सही मार्गदर्शन और इस दिशा में कार्य करने की। उन्होंने युवाओं के भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक और चारित्रिक गुणों के विकास पर भी जोर दिया। छुरिया ब्लाॅक अध्यक्ष श्री दिनेश कोरटी ने समाज के विकास हेतु राजनीतिक भागीदारी को भी अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में श्री चतुरसिंह नरेटी, श्री गोविंद टेकाम, श्री मानसाय बोगा, डाॅ श्रीराम कुंजाम, श्री रमेश कोरचा, श्री लखन शोरी, श्री गोविंद सिंह बालको, डाॅ. सीमा ठाकुर आदि वक्ता एवं समाज प्रमुखों ने विभिन्न विषयों पर रोचक और प्रेरणास्पद जानकारियां दीं। इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या ठाकुर, श्रीमती सुभद्रा नेताम, श्रीमती रामायण घावड़े, सत्यभामा सलामे, श्री राजेन्द्र नेताम एवं अन्य समाज प्रमुख गण उपस्थित थे।