- अतिथियों ने सम्मानित किया मोहला के प्रतिभावान बच्चों को
- पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत हुई लेखन, पठन, हस्त पुस्तिका एवं गणितीय कौशल प्रतियोगिता
राजनांदगांव – मोहला विकासखंड में विकासखंड स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर अभियान 2.0 अंतर्गत पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल एवं हस्त पुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड के कुल 34 संकुल केंद्र से 7 जोन के प्राथमिक शाला के चयनित बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्रीमती गमीता लोन्हारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री खोमलाल वर्मा उपस्थित थे।
सीएसी श्री केवल साहू ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता को पहली से तीसरी एवं चौथी से पांचवी तक के बच्चों के लिए दो स्तर में बांटा गया था। पठन कौशल में कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को धाराप्रवाह पढऩे कहा गया। चौथी से पांचवी तक के बच्चों को चिन्हों का प्रयोग करते हुए पाठ पढऩे दिया गया। लेखन कौशल में भी प्रथम स्तर के बच्चों को देखकर लिखने और द्वितीय स्तर के बच्चों को श्रुतिलेखन कराया गया। गणित कौशल के तहत जोडऩे घटाने की संक्रियाएं प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर के बच्चों को गुणा भाग की संक्रिया दी गई। पठन कौशल में प्राथमिक शाला कोटरालपारा की संस्कृति और प्राथमिक शाला जडंगाटोला से सलीना प्रथम रही।
लेखन के प्रथम स्तर में प्राथमिक शाला बम्हनी की मोनिका एवं द्वितीय स्तर में प्राथमिक शाला बम्हनी से खोमेश्वरी प्रथम, गणितीय कौशल में प्रथम स्तर पर प्राथमिक शाला कांडे से गीतिका एवं द्वितीय स्तर में प्राथमिक शाला खमटोला से पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हस्त पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्तर पर प्राथमिक शाला नवाटोला से साक्षी एवं द्वितीय स्तर पर प्राथमिक शाला आलकन्हार से गरिमा प्रथम स्थान पर रही। चयनित बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक श्री जसवंत मंडावी, श्री दुकालू राम रावटे, श्री अनिल साहू, श्री कल्याण दास, अलका हिरवानी, भावना जयसवाल, श्री श्यामधर टंडन, नमिता कोमरे, संकुल समन्वयक श्री केवल साहू, नूतन साहू, श्री मोहनलाल तारम, श्री मालेश मालेकर, श्री विष्णु निषाद, श्री आशीष वर्मा, शिक्षक श्री रवि रावटे, श्री खेमचंद ठाकुर, श्री हरीश यादव, श्री दीपक राजपूत सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।