राजनांदगांव : मोहला मे संसदीय सचिव मंडावी ने मुख्यमंत्री वृझारोपण प्रोत्साहन योजना का किया आगाज….

मोहला में कई विभागों के संयुक्त तत्वावधान में कई ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisements

स्काउट गाईड के बच्चे वृक्षारोपण में दे रहे हैं भरपूर सहभागिता

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधान सभा मोहला – मानपुर के लोकप्रिय, मिलनसार विधायक इन्द्रशाह मंडावी मुख्यमंत्री वृझारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत विकास खंड मोहला के ग्राम दूगाटोला, कुम्हली, गोटाटोला एवम शेरपार के स्कूलों में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवम उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक मंडावी के साथ साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा आम, कटहल, अमरूद, नीबू एवम अन्य प्रजाति के 150 नग पौधों का रोपण किया गया। संसदीय सचिव मंडावी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए उन्हें शासन की योजनाओं, कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियों, केंद्र में लाये गए 03 कानूनों, कांग्रेस सरकार की ढाई साल की उपलब्धि के बारे में बताया गया।

इसके साथ ही विधायक मंडावी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए सभी को अनिवार्यतः वेक्सीन लगाने हेतु अपील करते हुए, वैक्सीनेशन के लिये अपने विधायक निधि की 2 करोड़ रू. की धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया जाने के बारे में उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया गया।


कार्यक्रम में लगनु राम चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, समाजसेवी संजय जैन, इन्द्रासन पिस्दा जनपद पंचायत सदस्य मोहला, स्थानीय नेतागण अगनुराम कुमेटी, मीना मांझी, सुरजीत राजपूत, अजय राजपूत, सतानंद शेंडे, नितिन लोन्हारे, चेतन साहू, मनीराम यादव, राजेन्द्र चक्रधारी, लछमी नारायण रावटे, निर्मला मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत बोगाटोला, नीताबाई खडेकर सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हली, शांता बाई कालमे सरपंच ग्राम पंचायत गोटाटोला, खिलेश्वरी गुणेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत शेरपार, चुरेन्द्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, डी पी पांडे डीईओ जनपद पंचायत मोहला, राजेन्द्र देवांगन एबीईओ मोहला, जागेश कुमार धुर्वे रेंजर, रवि सिंह डिप्टी रेंजर, मार्टिन मसीह संकुल समन्वयक, गैंदलाल देवांगन संकुल समन्वयक, राजकुमार यादव, नेपाल सिंह कलियारी, इंद्रेश साहू, सरिता कुंजाम, अजय सिंह, संतोष गजेंद्र, मिलिंद रत्न साकरे, गोपाल सिंह उमरिया, आलोक मसीह, मनीष कोकिला, पीली नेताम एवम विधायक के निज सहायक अरुण कौशिक एवम पी एस तरार उपस्थित रहेे।


इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए एबीईओ राजेन्द्र देवांगन ने जानकारी दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा व संतुलन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण को वृहद स्तर पर प्रारम्भ करने की मंशा जाहिर की है उसी के तहत विभिन्न ग्रामो में पौधा रोपण करके योजना की शुरुआत की गयी है। यह कार्यक्रम जल्द ही मोहला विकासखंड के सभी ग्रामो में प्रारम्भ होगा जिसे एक जन आंदोलन बनाया जाएगा।

इसमें वन विभाग, पंचायत व शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेकर कार्य करते हुए इस क्षेत्र को समृद्ध करना चाहते है। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीणो शिक्षको, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के जागरूक लोगो का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा है। स्काउट गाइड के बच्चे भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है और वृक्षारोपण में भरपूर सहभागिता निभा रहे हैं।