राजनांदगांव 11 अगस्त जुलाई। आवास हीन एवं झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारों को अपना स्वयं का मकान हेतु केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिशन 2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य रखा है। योजना के क्रियान्वयन के लिये नगर निगम राजनांदगांव द्वारा श्रमिक बाहुल्य वार्डो के लिये रेवाडीह, पेन्ड्री, लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया जा रहा है। जहॉ तालाब, रोड आदि के किनारे अस्थाई रूप से झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले परिवारों को व्यवस्थापन दिया जाना है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार की आवास योजनांतर्गत ए.एच.पी. मोर आवास मोर चिन्हारी के तहत निगम के श्रमिक बाहुल्य वार्डो मंे आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसे पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया जाना है।
आबंटन की कडी में मोती तालाब के किनारे, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे,डबरी पारा, मोहारा आदि क्षेत्रोें में अस्थाई रूप से निवासरत परिवारों को रेवाडीह, मोहारा व लखोली में आवास का आबंटन किया गया और अब बजरंग नगर मोहारा वार्ड नं. 47, डबरीपारा ठाकुरदैया वार्ड नं. 37 एवं रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे वार्ड नं. 11, मोती तालाब वार्ड नं. 16, इंदिरा सरोवर वार्ड नं. 28 व 29, शंकरपुर रेल्वे तालाब वार्ड नं 10 के निवासरत परिवारों को मोहारा (145 यूनिट), रेवाडीह (340 यूनिट), लखोली (304 यूनिट) में एन.एच.पी. के तहत निर्मित आवासों में 47 परिवारों को विस्थापित किया जाना है।
इस हेतु कल दिनांक 12 अगस्त 2021 दिन गुरूवार को कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुये एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुये प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लखोली के 304 यूनिट, रेवाडीह के 150 यूनिट, मोहारा के 145 यूनिट में लॉटरी निकालकर आवास आबंटित की प्रक्रिया निगम सभागृह में किया जाना है। लॉटरी की प्रक्रिया में सम्मलित किये गये परिवारों की सूची एम.सी.आर. जे.एन. पोर्टल एंव निगम के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कल 12 अगस्त 2021दिन गुरूवार को निर्धारित समय मेें कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये लॉटरी निकाली जावेगी। उन्हांेने मोहारा, डबरीपारा, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे, मोती तालाब व इदिरा सरोवर के झुग्गी झोपडी में निवासरत परिवारोें को निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर आवास योजना का लाभ लेने की अपील की है।