यातायात पुलिस द्वारा वेसलियन, गुरूनानक एवं संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात का पाठ…
Advertisements
राजनांदगांव। आज दिनांक 24.08.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री मुकेश ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार खेस की उपस्थिति में सउनि श्री कमल किशोर श्रीवास्तव आर. संदीप कुर्रे द्वारा वेसलियन स्कूल,
गुरूनानक स्कूल राजनांदगांव एवं संस्कार सिटी स्कूल ठाकुरटोला में लगभग 400 शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय रोड में चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियॉ एवं सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया गया।
साथ ही यातायात पुलिस राजनांदगांव की आम जनता से अपील है दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाये, शराब सेवन कर वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।