- धारा 306 भादवि का आरोपी बसंतपुर पुलिस के गिरफ्त में
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 796/2022 धारा 306 भादवि के प्रकरण में आरोपी पियूष कुमार यादव एक युवती के साथ अपने को भाई बहन बताकर क्लब चौक के पास बसंतपुर किराये में एक साथ रहते थे।
युवती राजनांदगांव में पीएससी की कोचिंग कर रही थी। आरोपी पियूष कुमार यादव युवती से प्रेम संबंध बनाकर साथ रखा था युवती के घर वाले उसकी शादी तय करने के कारण आरोपी को युवती की शादी के संबंध में पता चलने पर अपने साथ शादी करने का दबाव बनाकर झगड़ा लड़ाई कर परेशान करता था। आरोपी के द्वारा प्रताड़ित किये जाने से किराये के मकान में अंदर से कमरा बंद करके युवती क्षुब्द होकर दिनांक 18.11.2022 को फांसी लगाकर किराये के मकान में टंगे हालत में पाई गई कि मर्ग जांच कर कार्यवाही की गई।
आरोपी के विरूध्द युवती से प्रेम संबंध बनाकर अन्यत्र उसकी शादी तय होने से अपने साथ शादी करने का दबाव बनाकर झगड़ा लड़ाई कर प्रताड़ित करने के कारण परेशान होकर फांसी लगाना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी पियूष कुमार यादव पिता मुरारी लाल यादव उम्र 24 साल साकिन दुगाटोला थाना मोहला जिला राजनांदागांव को दिनांक 23.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
महिला के विरूध्द घटित होने वाले अपराध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी बसंतपुर, उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र मिश्रा, आरक्षक कमल यादव तथा देवेन्द्र पाल का सराहनीय योगदान रहा।