राजनांदगांव : युवा कांग्रेस ने मानव मंदिर चौक में स्टॉल लगा कर पकोड़े तले…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के निर्देश एवम छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार जी के मार्गदर्शन युवा कांग्रेस के अध्य्क्ष चेतन भानुशाली जी के नेतृत्व में आज बेरोजगार दिवस मनाते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार मानते हुए इंजीनियरिंग के छात्रों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मानव मंदिर चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए पकोड़े तलते एवं चाय का स्टाल लगा कर मजबूर बेरोजगारो के साथ मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए।।

Advertisements


जिसमें विषेश रूप से नितिन बतरा प्रीति वैष्णव
लक्ष्मण साहू वीरेंद्र चंद्राकर राकेश चंद्राकर ऐनी मखीजा दिलू साहू अमित कुशवाहा विजय सोनकर निखात परवीन शायरा शेख गौतम निषाद पुनीत भारती रमेश साहू संजय साहू लेकू यादव दया पप्पू खान हर्ष साहू आसिश साहू रविकान्त साहू दिनु साहू सिद्धार्थ दास प्रियांशू बघेल साहिल खान अजय राजपूत थानसिंह साहू आशीष रामटेके जयदीप ढल्ला पवन राजपूत आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।