राजनांदगांव योग्यता के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया,दस फीसदी छात्र केंद्र तक नहीं पहुंचे…

राजनांदगांव -कोरोना के चलते लंबित राज्य सेवा परीक्षा प्रारंभिक रविवार को आयोजित की गई । परीक्षा में 2 श्रेणी से प्रश्न पूछे गए थे । जिसमें योग्यता श्रेणी के सवालों ने परीक्षार्थियों को काफी परेशान किया।जबकि इस बार आदिवासियों के बारे में काफी प्रश्न पूछे गए थे।पीएससी परीक्षाओं के लिए राजनांदगांव में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां करीब ..परीक्षार्थी शामिल होने गए थे। रविवार को परीक्षा देने 10 फीसदी लोग केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए।

Advertisements


कोरोना के मामले भले ही आने कम हो गए हैं , लेकिन अब भी संक्रमण काल जारी है ।यही कारण है कि रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान भी करोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया। परीक्षा देने परीक्षार्थियों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया। साथ ही परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया गया।


आदिवासियों के नृत्य और भोजन के बारे में प्रश्न
इस बार राज्य सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा में आदिवासियों के संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए थे जिनमें आदिवासियों द्वारा बनाए जाने वाले पकवान के साथ ही उनके द्वारा किए जाने वाले नृत्य के संबंध प्रश्न शामिल था साथ ही राज्य से संबंधित और भी अन्य प्रश्न परीक्षा में शामिल थे।