राजनांदगांव: रक्तदान बनेगा जनअभियान, समिति के बैठक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने की बनी रूपरेखा…

राजनांदगांव- शहर के अभिलाषा निशाक्तज कल्याणर्थ सेवा संस्थान स्कूल में रक्तदान बनेगा जनअभियान। समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति के मार्गदर्शक सूरज बुद्धदेव , अध्यक्ष आलोक बिंदल व सयोंजक फनेन्द्र जैन के नेतृत्व में रखा गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र के सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

Advertisements

जिसमे दिग्विजय महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष एच एस भाटिया सर , सेवानिवृत्त एनसीसी अधिकारी जी डी वैष्णव, रेलवे विभाग श्रवण यादव, पत्रकार कमलेश सिमनकर , विश्व हिंदू परिषद नंदू राम साहू, बजरंग दल अरुण गुप्ता , चेम्बर ऑफ कॉमर्स राजा माखीजा, अर्जुनदास वाधवानी, मेडिकल क्षेत्र मनोज करंड़े धीरज कोटडिया , संतोष खंडेलवाल ,ललित भंसाली , महेश शर्मा , भावेश बुद्धदेव, अभिलाषा स्कूल संस्था महेश खंडेलवाल दिलीप श्रीवास्तव , श्रीमती भानुमति पिल्ले हेमलाल साहू हर्ष ककीरवार सरपंच संघ सचिव योगेश निर्मलकर छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक नागेश यदु रक्तवीर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, प्रवीण मार्कण्डेय संजय साहू शुभम देवांगन सुमन मालू , सुनील यदु उपस्थित रहे ।

शहीद जवानों की शहादत को नमन करना प्रत्येक व्यक्ति का है नैतिक कर्तव्य – भाटिया सर

रक्तदान समिति के बैठक को सम्बोधित करते हुए एनसीसी के पूर्व अधिकारी जी डी वैष्णव व वाणिज्य विभागाध्यक्ष एच एस भाटिया सर जी ने कहा कि वर्तमान समाज व आने वाले युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम समाज सेवा व शहीद जवानों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध करने लिए शहीद जवानों की नमन करना अतिआवश्यक है।

ऐसे आयोजनों से ही युवाओ व समाज मे राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होता है , देश में रहकर भी युवा देश सेवा मानवता की रक्षा सुरक्षा रक्तदान कर व राष्ट्र प्रेम से प्रेरित कार्यक्रम विचारों से जुड़कर कर सकते है । स्वत्रंत देश मे राष्ट्रप्रेम के लिए आज युवा को मरने नही बल्कि देश हित मे कार्य कर जीने की जरूरत है ।